अयोध्या में शीघ्र बनेगा राममंदिरः श्रीमहंत धर्मदासने जताई उम्मीद

Update: 2019-10-14 09:42 GMT

Jyoti Jaiswal:Bachpan Express
हरिद्धार। परमधयक्ष श्रीमहंत धर्मदास ने कहा कि अयोध्या में शीघ्र ही भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा।बैरागी कैंप स्थित अखाड़े के प्राचीन हनुमान मंदिर में पत्रकारों से वार्ता हुए राम जन्म भूमि मामले में मुख्य पक्षकार श्रीमहंत धर्मदास महाराज ने कहा कि मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई दीपावली से पहले पूरी होने की संभावना है।

उन्होंने ये भी कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण करोडों हिंदुओं की भावनाओं से जुड़ा मुद्दा है।पत्र में फैसला आते ही तुंरत मंदिर निर्माण शुरू होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जब मुस्लिम समाज भी राम मंदिर को लेकर न्यायालय के निर्णय पर सहमत है।

किसी भी प्रकार का कोई विवाद नहीं है। सभी धर्म के लोग चाहते हैं कि इस विवाद का हल अवश्य निकले। श्रीमहंत धर्मदास महाराज ने कहा कि महाकुंभ के दौरान देश भर से आने वाले बैरागी संतों की छावनिया बैरागी कैंप में लगती रही हैं।

Similar News