दरभंगा:40 लाख की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा,7 गिरफ्तार

Update: 2025-09-12 04:57 GMT

दरभंगा:40 लाख की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा,7 गिरफ्तार



पतौर थाना क्षेत्र के गायत्री चौक उधरा में स्थित सुहागन ज्वेलर्स में हुई 40 लाख रुपये की चोरी का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन किया है। इस मामले में कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें चार अपराधी और तीन खरीदार शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से सोना-चांदी के जेवरात भी बरामद किए गए हैं।



पतौर थाना पुलिस ने चोरी की घटना के संबंध में गहन जांच-पड़ताल के बाद सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।



गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल हैं:

अजय मुखिया 

कृष्णकांत वर्मा उर्फ कन्हैया

अजय साहू 

मदन मुखिया उर्फ बाबा

उमेश साहू 

श्रवण वर्मा 

संजीत मुखिया 

सभी आरोपी दरभंगा जिले के निवासी हैं। पुलिस के मुताबिक, बाकी दो आरोपियों – सोहारत दास और ओजित दास – की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Similar News