सी.पी. राधाकृष्णन आज लेंगे उपराष्ट्रपति पद की शपथ

Update: 2025-09-12 04:45 GMT



सी.पी राधाकृष्णन आज उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु उन्हें राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में शपथ दिलाएंगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।

शपथ ग्रहण करने के बाद सी.पी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालेंगे। बाद में सीपी राधाकृष्णन का दीन दयाल उपाध्याय पार्क, चौधरी चरण सिंह समाधि और राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम है।

बता दें, 67 वर्षीय राधाकृष्णन इससे पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल थे। उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराया था।

Similar News