बदलते मौसम के साथ साथ कई बीमारियों का डर भी बढ़ जाता है

Update: 2019-10-02 13:41 GMT


अंकिता सिंह, बचपन एक्सप्रेस - जहां एक तरफ कुछ दिन पहले बहुत गर्मी थी, तो वहीं अचानक से बारिश होने की वजह से मौसम में बदलाव आ गया है। और यह बदलते मौसम अपने साथ कई बीमारी साथ लाते है। जिनसे लड़ने के लिए हमरी शरीर तैयार नही रहती और उसके चपेट में आ जाती है। आपको बता दें, ऐसे मौसम में वायरल फीवर होना आम बात है,लेकिन इससे बचना बहुत जरुरी है।अक्सर यह बीमारी कमजोर इम्युनिटी वालो को जल्दी चपेट में ले लेती है।वायरल के लक्षण सामने आते ही डॉक्टर की सलाह ले, यह सोचने की गलती न करें कि खुद से ठीक होगा। वायरल के लक्षणों में हाई फीवर,सरदर्द, आँखो में जलन होना शामिल हैं। ऐसे मौसम में वायरल से बचने के लिए, बाहर का खाना बंद कर दें। अपने आस-पास साफ सफाई रखें ।

Similar News