भारत हिंदू राष्ट्र है: मोहन भागवत

Update: 2019-10-02 12:59 GMT


रंजीत कुमार
आर एस एस के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा' भारत भूमि की भक्ति करता है ,वही "हिंदू" है.
आर एस एस के प्रमुख मोहन भागव ने मंगलवार को दिल्ली में एक किताब के उल्लेखन के दौरा चकित करने वाली बयान दिए भारत एक हिंदू राष्ट्र है, चाहे तो हमलोग सबकुछ बदली जा सकती है. यह कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है हिंदुत्व का जिक्र करते हुए आर एस एस के प्रमुख ने भगवान राम शिवाजी और आर एस एस के संस्थापक केशव बलीराम हेडगेवार के नाम एक सांस में लिए .
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघ चालक ने यह बात एबीवीपी से जुड़े वरिष्ठ प्रचारक सुनील आम्बेकर की पुस्तक ‘द आरएसएस: रोडमैप फार 21 सेंचुरी' के लोकापर्ण समारोह में कही.

Similar News