सीमा से बड़ी खबर आ रही है \ सूत्रों की माने तो चीन ने गलवान घाटी से
अपनी सेना को एक किलोमीटर के करीब पीछे कर लिए है | भारत सरकार के लगातार
अग्ग्रेसिवे फारेन पालिसी के आगे चीन के नेतृत्व को आखिरकार झुकना ही पड़ा और अब
दोनों देश के बीच तनाव में कमी आ सकती है |
गलवान घाटी में दोनों पक्ष जहाँ झड़प हुए थी उस जगह से एक किलोमीटर दूर
जाने के लिए सहमत हो गए है | एक कारण ये भी है की गलवान नदी का जलस्तर उपर उठ रहा
है और अगर चीन ने इस कारण से अपने टेंट पीछे किये है तो भारत सरकार को सावधान रहने
की जरुरत है |
दोनों देश में बिगड़ते संबंधो के कारण न सिर्फ दोनों देशो को आर्थिक
नुकसान झेलना पड़ रहा है बल्कि विश्व में सबसे आबादी वाले दो मुल्को के बीच तनाव
होने से विश्व व्यापार को भी नुकसान उठाना पड़ जाएगा |
भारत के साथ तनाव का सबसे बड़ा कारण चीन बॉर्डर पर सडको और पुलों का
निर्माण है जिससे सेना के रसद और गोलाबारूद की आपूर्ति में सुधार हुआ है | अब भारत
जब चाहे अपनी फ़ौज को सीमा पर कुछ ही घंटो में तैनात कर सकता है |
जहा एक ओर पूर्व की सरकारों ने चीन के दबाव में बॉर्डर पर सड़क का
निर्माण नहीं किया वही उन्होंने अरुणांचल प्रदेश और सिक्किम में भी विकास के
कार्यों को पूरी तरह से नहीं किया |