छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में एलुमनाई टॉक का शुभारंभ

Update: 2025-11-01 16:12 GMT

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में एलुमनाई टॉक का शुभारंभ हुआ। निदेशक प्रो सुधांशु पांडया मुख्य वक्ता आईआईएलएम प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस पुनीत पांडे एवं निदेशक एलुमनाई डॉ सिधांशु राय द्वारा किया गया।

निदेशक प्रो सुधांशु पांडया ने कहा हमारे पूर्व छात्र आज देश विदेश में विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं और हमारे वर्तमान विद्यार्थियों को सक्सेस मंत्र भी दे रहे हैं। मुख्य वक्ता स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के प्रथम बैच के पूर्व छात्र प्रो पुनीत पांडे ने कहा आज पूरे देश में उद्यमिता का दौर चल रहा है और प्रबंधन के हर विद्यार्थियों में उद्यमिता की क्षमता होती है सिर्फ उन्हें अपने ऊपर विश्वास होना चाहिए, उन्होंने धैर्य को सबसे प्रभावी तत्व बताया। कार्यक्रम संयोजक प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर डॉ सिधांशु राय ने कहा आज देश में रोजगार की कोई कमी नहीं है बशर्ते हम इंडस्ट्री के आवश्यकता के अनुसार अपने आप को विकसित कर ले, उन्होंने कहा विद्यार्थियों को इंडस्ट्री के अनुसार तैयार किया जाएगा।

पूर्व छात्र प्रो सुनील शुक्ला ने विद्यार्थियों को कुछ नया करने की प्रेरणा दी। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रशांत त्रिवेदी ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ अर्पणा कटियार डॉ वारशी सिंह डॉ सीमा डॉ संजीव कुमार डॉ सुरेंद्र कुमार डॉ राहुल अग्रवाल डॉ सौम्या अग्रवाल डॉ मनोज कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

Similar News