बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए भारत से प्याज आयात करने की अनुमति प्रदान कर दी है। साढ़े पांच महीने के अंतराल के बाद बांग्लादेशी आयातकों को यह अनुमति दी गई है। रविवार दोपहर तक दिनाजपुर के हिली भूमि बंदरगाह के माध्यम से 150 टन प्याज की पहली खेप भारत से बांग्लादेश पहुंच भी चुकी है।
इसी के साथ चपैनवाबगंज के सोनमस्जिद भूमि बंदरगाह और हिली भूमि बंदरगाह के माध्यम से भी प्याज भेजने का सिलसिला जारी है। भारतीय प्याज की मांग में कमी के कारण आयातकों ने भारत से आयात बंद कर दिया था जो अब एक फिर से घरेलु बाजारों में मांग बढ़ने के कारण शुरू कर दिया गया है।