पूर्वमध्य और पड़ोसी दक्षिण पूर्व अरब सागर तथा लक्षद्वीप क्षेत्र के ऊपर कल बना हवा का भारी दबाव उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ते हुए अर्धरात्रि (भारतीय समय के अनुसार 2330 बजे, 10 जून) को ही चक्रवाती तूफान ‘वायु’ में बदल गया।
इसके बाद आज 11 जून, 2019 को उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा, थोड़ा तेज हुआ और गोवा के 340 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम, मुम्बई (महाराष्ट्र) के 490 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और वेरावल (गुजरात) के 630 किलोमीटर लगभग दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में अक्षांश 15.2O उत्तर तथा देशान्तर 70.6O पूर्व में केन्द्रित रहा। अगले 12 घंटों में चक्रवाती तूफान के और तेज होने की संभावना है।
चक्रवाती तूफान के उत्तर की ओर बढ़ने तथा 13 जून, 2019 को तड़के वेरावल और दीव क्षेत्र के आसपास पोरबंदर तथा महुआ के बीच गुजरात तट को पार कर 110-120 किलोमीटर की रफ्तार से बढ़कर 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भारी चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है।