धर्म और धार्मिकता के
नाम पर जिस तरह का पागलपन हाल में भारत के विभिन्न शहरो में देखनो के मिला है उसकी
जांच करना जरुरी है \ क्या कारण है कि हाल के वर्षो में जब से नरेन्द्र मोदी दुबारा
सत्ता में आये है तो एक वर्ग के लोगो की भावना को भड़का कर उन्हें इस्तेमाल किया जा
रहा है \
जिन
तीन युवाओ की गोली लगने से मौत हुई होगी वो भी उसी षडयंत्र के शिकार है जिसमे युवा
मन को धर्म के नाम पर बलि चढ़ा दिया \
ऐसा क्यों हो रहा है उसके पीछे के
कारणों को पड़ताल करने के जरुरत है \
पुरे देश में धारा ३७० को हटाने , तीन तलाक को ख़त्म करने
और राम मंदिर का फैसला हिन्दुओ के पक्ष में जाने जैसे मुद्दे को लेकर युवा मन को
भड़काया जा रहा है \ उनको ये बताया जा रहा है की अगर वो नही संभले तो आने वाले समय
में भारत एक हिन्दू राष्ट्र बन जाएगा और वो दोयम दर्जे के नागरिक बन जायेंगे , जो सरासर गलत है \
भारत में आज भी किसी
भी धर्म और जाति के युवा को बराबरी का हक़ है \
अगर वो मेहनत करे तो किसी भी परीक्षा
में पास हो सकता है \ इसका बहुत बड़ा उदाहरण इस बार सिविल सेवा के क्षेत्र में देखा
जा सकता है \ इस बार न सिर्फ मुश्लिम बल्कि न जाने कितने गरीब और संसाधन
विहीन लोगों ने इस परीक्षा को पास कर ये बता दिया की भारत में सभी को बराबर का हक़
है बस तैयारी में जो भी कठिनाई है उसे आपको ही पार पाना होगा \
भारत में सरकार किसी
की भी बने उसका मूल चरित्र नहीं बदलने वाला है \
हम भारत के लोग मूलतः स्वभाव से सहिष्णु
है और आज तक किसी भी मुल्क पर हमला न कर ये प्रमाण भी दिया है कि हम अपनी हद में
रहना जानते है |भारत में युवा
ऐसा क्यों हो रहा है उसके पीछे के
कारणों को पड़ताल करने के जरुरत है \
भारत में युवा मन को
विद्वेष की भावना से भरने का जो काम किया जा रहा है उस लगाम लगाने के लिए इस समय
देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी को ही आगे आना होगा |उन्हें ऐसा क्यों हो रहा है उसके पीछे के कारणों को पड़ताल करने के
जरुरत है \ उन्हें ये सुनिश्चित करना होगा की कोई भी नेता किसी तरह से
किसी भी समुदाय और जाति के खिलाफ बयान न दे |
अगर कोई करता है तो उसे दण्डित कर ये बताने की जरुरत है कि राष्ट्र निर्माण में संयम बहुत जरुरी
है \