आयु्ष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल ने तो बाक्स आफिस पर कमाल ही कर दिया, 11 दिनों में 100 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म, पुरी खबर जानने के लिए आगे पढ़े...
अराधना मौर्या
आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल' ने बॉक्स ऑफ़िस पर अपना जलवा बिखेर दिया और 11 दिन में 100 करोड़ की कमाई करके सबको हैरान कर दिया। ड्रीम गर्ल ने रिलीज़ के दसवें दिन यानि रविवार को 97.65 करोड़ का आंकड़ा हासिल कर लिया था। ट्रेड जानकारों के मुताबिक़ यह रकम सोमवार को मिल चुकी है और इसके साथ ही ड्रीम गर्ल ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली। इस क्लब में पहुंचने वाली आयुष्मान की यह दूसरी फिल्म है। और इस कलेक्शन को देखते हुए ये अनुमान भी लगाया जा रहा है कि ये फिल्म 150 करोड़ आसानी से कमा लेगी।