बीएससी लैब में उत्कृष्ट स्तर का शोध होः कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल

Update: 2024-12-16 12:09 GMT



अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने परिसर में संचालित बीएससी पाठ्यक्रम के छात्रों की प्रयोगात्मक लैब की बहु प्रतिक्षित मुराद पूरी की। सोमवार को परिसर के दीक्षा भवन में संचालित बीएससी पाठ्यक्रम के प्रयोगात्मक लैब का उद्घाटन कुलपति प्रो0 गोयल द्वारा फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया गया। मौके पर बीएससी पाठ्यक्रम के समन्वयक प्रो0 चयन कुमार मिश्र, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो0 संत शरण मिश्र व सहायक अभियंता आरके सिंह मौजूद रहे। मालूम हो कि परिसर में बीएससी पाठ्यक्रम संचालित है।

इन पाठ्यक्रम के छात्रों को प्रायोगिक कार्य के लिए एमएससी पाठ्यक्रम के लैब पर अबतक निर्भरता थी। कुलपति प्रो0 गोयल ने छात्रों व शिक्षकों की मांग को दृष्टिगत रखते हुए पूरी की। उन्होंने बताया कि यह लैब मानकों को परिपूर्ण करते हुए शीघ्र ही बनकर तैयार हो जायेगी। परिसर के छात्र सैद्धांतिक के साथ व्यावहारिक ज्ञान भी अर्जित करने में सक्षम हो पायेंगे। कुलपति ने शिक्षकों से कहा कि इस लैब उत्कृष्ट स्तर लैब बनाये।

जिससे आधुनिक वैज्ञानिक शोध गतिविधियों में छात्र-छात्राओं को मदद मिल सके। मौके पर कुलसचिव उमानाथ, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 नीलम पाठक, डाॅ0 अरविन्द कुमार वाजपेयी, डाॅ0 अश्वनी कुमार, डाॅ0 प्रदीप कुमार सिंह, डाॅ0 मणिकांत त्रिपाठी, डाॅ0 पंकज सिंह, डाॅ0 मिथिलेश तिवारी, डाॅ0 एसपी सिंह, डाॅ0 संजीव श्रीवास्तव मौजूद रहे। 

Similar News