स्नातक सेमेस्टर में 114813 के सापेक्ष 2884 परीक्षार्थी अनुपस्थित

Update: 2024-12-12 14:43 GMT



अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी बीए, बीएससी व बीकाॅम प्र्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा में गुरूवार को 114813 परीक्षार्थियों में से 2884 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में 88929, द्वितीय पाली में 2256 व 23628 परीक्षार्थियों में से क्रमशः 2529, 48 व 307 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विषम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा में गुरूवार को 114813 परीक्षार्थियों में से 2884 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा को पारदर्शी ढ़ग से सम्पन्न कराने के लिए सचलदल द्वारा विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इसके अलावा विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरे से केन्द्रों की निगरानी की जा रही है। आज की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।

Similar News