अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक सेमेस्टर तीन पालियों की परीक्षा में सोमवार को 87441 परीक्षार्थियों में से 2004 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में 9625, द्वितीय पाली में 25694 व 52122 परीक्षार्थियों में से क्रमशः 448, 432 व 1124 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से बताया कि बीए, बीएससी व बीकाॅम प्र्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर की परीक्षा में 87441 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 2004 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। तीन पालियों की परीक्षा में 69156 छात्र व 18285 छात्राएं शामिल रही जिनमें 1761 छात्र और 243 छात्राएं अनुपस्थित रही। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।