अवध विवि में शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने किया संविधान प्रस्तावना का पाठ
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में 26 नवम्बर को संविधान के 75 वें साल में कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर परिसर के स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में प्रातः 10 बजे शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा संविधान प्रस्तावना का पाठ किया गया। वहीं दूसरी ओर राजभवन के निर्देशक्रम में परिसर के विभिन्न विभागों में संविधान दिवस के अवसर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विवेकानंद प्रेक्षागृह में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 नीलम पाठक ने सभी को संविधान उद्देशिका का वाचन कराया गया। इस प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी विधि संकायाध्यक्ष प्रो0 अशोक कुमार राय की देखरेख में विधि विभाग में संविधान की उद्देशिका पर भाषण प्रतियोगिता कराई गई।
जिसमें परिसर के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। मौके पर डॉ. अजय कुमार सिंह, डॉ. सन्तोष कुमार, डॉ. विवेक सिंह एवं वन्दना गुप्ता अन्य शिक्षक मौजूद रहे। वहीं प्रो. गंगाराम मिश्र, विभागाध्यक्ष भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा शिक्षकों की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण कराया गया। वहीं डॉ. सुरेन्द्र मिश्र विभागाध्यक्ष, प्रौढ़ एवं सतत् शिक्षा विभाग के नेतृत्व में पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई।
इस अवसर वित्त अधिकारी पुर्णेन्दु शुक्ल, मुख्य नियंता प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, उपकुलसचिव डाॅ0 रीमा श्रीवास्तव, दिनेश कुमार मौर्य, मोहम्मद सहील, प्रो0 गगाराम मिश्र, प्रो0 अनूप कुमार, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, प्रो0 फर्रूख जमाल, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, डाॅ0 अनिल कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को राजभवन के निर्देशक्रम में संविधान दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिता के आयोजन के साथ संविधान उद्देशिका से जागरूक किया गया।