वोकेशनल पत्रकारिता की छात्रा गरिमा बनी असिस्टेंट प्रोड्यूसर

Update: 2024-12-04 12:42 GMT



अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग द्वारा संचालित बैचलर आॅफ वोकेशनल एमसीजे अंतिम वर्ष की छात्रा गरिमा त्रिपाठी का राष्ट्रीय न्यूज चैनल में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के पद पर चयन हुआ। इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल सहित विभाग के समन्वयक डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 आर एन पाण्डेय, डाॅ0 अनिल कुमार विश्वा ने बधाई दी। इसके अतिरिक्त विभागीय छात्र-छात्राओं ने गरिमा के चयन होने पर शुभकामनाएं प्रेषित की। समन्वयक डाॅ0 चतुर्वेदी ने बताया कि बी0वोक एमसीजे अंतिम वर्ष की छात्रा देवरिया जनपद की मूल निवासी है।

इसने पाठ्यक्रम में प्रवेश एक उद्देश्य के साथ लिया था और वह अपने उद्देश्य में सफल रही। विभागीय शिक्षकों के मार्ग-दर्शन में नोयडा स्थित इंडिया डेली लाइव राष्ट्रीय न्यूज चैनल में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के पर हुआ है, जो विभागीय छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा श्रोत बनेगी। डाॅ0 चतुर्वेदी ने बताया कि विभाग के बीवोक, एमए एमसीजे के विद्यार्थी राष्ट्रीय न्यूज चैनलों, समाचार पत्रों, विज्ञापन एवं जनसम्पर्क के अलावा शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे है। इन्हें विभाग में आमंत्रित कर छात्रों को समय समय पर प्रशिक्षित भी किया जाता है। इसी क्रम में छात्रा गरिमा त्रिपाठी का चयन राष्ट्रीय न्यूज चैनल में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के पद पर हुआ। छात्रा की इस उपलब्धि पर बीवोक, एमए व पीएचडी के विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया। 

Similar News