अजय देवगन के भाई अनिल का निधन, एक्टर ने ट्वीट कर दी जानकारी.....

Update: 2020-10-06 14:02 GMT


बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के घर से बुरी खबर आई है। अभिनेता के भाई और डायरेक्टर अनिल देवगन का बीती रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भाई अनिल देवगन की तस्वीर शेयर करते हुए एक बेहद इमोशनल मैसेज भी लिखा है। उन्होंने लिखा- 'मैंने बीती रात अपने भाई अनिल देवगन को खो दिया। उनका दुर्भाग्यपूर्ण निधन हमारी फैमिली को तोड़कर रख देने वाला है। ADFF और मैं उन्हें बहुत याद करेंगे। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें। इस महामारी के कारण, हम पर्सनल प्रार्थना सभा नहीं रख पाएंगे'।

अनिल ने 1996 में आयी सनी देओल, सलमान ख़ान और करिश्मा कपूर की फ़िल्म जीत से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद अजय की फ़िल्मों जान, प्यार तो होना ही था, इतिहास और हिंदुस्तान की कसम में अनिल ने बतौर असिस्टेंट काम किया था। 2000 में आयी अजय की फ़िल्म राजू चाचा से अनिल ने बॉलीवुड में बतौर इंडिपेंडेंट निर्देशक पारी शुरू की। इस फ़िल्म में काजोल, ऋषि कपूर और संजय दत्त भी अहम किरदारों में थे। राजू चाचा अजय देवगन की भी पहली होम प्रोडक्शन फ़िल्म थी। बतौर निर्देशक अनिल की आखिरी फिल्म हाले-दिल है, जो 2008 में आयी थी। अनिल देवगन का निधन अजय के लिए एक बड़ा झटका है।

अराधना मौर्या

Similar News