बिग बॉस की एक्स कन्टिस्टन्ट सपना चौधरी अक्सर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में सपना ने कुछ महीने पहले ही अपने बेटे को जन्म दिया है। ये खबर सुनकर उनके चाहने वालों के भी होश उड़ गए थे। क्योंकि किसी को ये यकीन भी नहीं हो रहा हैं कि सपना ने बेटे को जन्म दिया है वो इसलिए क्योंकि सपना ने अपनी शादी के बारे में ही खुलासा नहीं किया था। जब ही उन्होंने अपने बेटे के साथ पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। ये पहली बार है जब सपना ने अपने बेटे की कोई तस्वीर फैंस के साथ साझा की है। उस तस्वीर में सपना अपने बेटे को गोद में लिए खड़ी हुई हैं।उन्होंने तस्वीर के नीचे कैप्शन में लिखा है, हजारों साल नर्गिस अपनी बेनूरी पे रोती है बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदावर पैदा'।
सोशल मीडिया पर पड़ी ये पोस्ट फैंस को काफी पसंद कर रहे हैं। उस फोटो में उनका बेटा सोया हुआ हैं। हालांकि इस तस्वीर में उनके बेटे का चेहरा नहीं दिख रहा है। सपना की इस तस्वीर पर उनके फैंस जमकर कमेंट्स कर उनके ऊपर प्यार बरसा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार सपना ने हरियाणवी सिंगर, राइटर और मॉडल वीर साहू से जनवरी में कोर्ट मैरिज कर ली थी। ये शादी बेहद सादगी के साथ हुई थी जिस वजह से इसकी भनक किसी को भी नहीं लगी। सपना ने अपनी शादी के बाद वीर के साथ अपनी पहली फोटो करवाचौथ के मौके पर शेयर की थी।
अदिती गुप्ता