बिग बॉस के घर में राहुल की गर्लफ्रेंड को यूजर्स ने दिशा परमार को किया ट्रोल, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

Update: 2021-01-14 15:45 GMT


छोटे पर्दे के रियलिटी शो बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य काफी सुर्खियों में है। आप को बता दे कि कुछ दिन पहले शो में ही राहुल वैद्य ने अपनी खास दोस्त दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज किया था। जब से घर में राहुल की माँ आई थी तब से एक बार फिर इनकी लव स्टोरी चर्चा में है। दरअसल, हाल ही में दिशा ने सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस फोटो साझा की, जिसके बाद एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।  एक यूजर ने ट्रोल करते हुए कहा था कि "राहुल वैद्य को आप सूट नहीं करती। आप बहुत क्लासी हैं और सुंदर भी दिखती हैं। आपको अपने करियर पर फोकस करना चाहिए। राहुल के बच्चे की माँ मत बनो।"

इसका जबाब देते हुए दिशा परमार ने लिखा है, "तुम्हें क्या लगता है जो इस बात पर कॉमेंट कर रहे हो कि मुझे क्या करना चाहिए और क्या नहीं?" वहीं, एक यूजर ने दिशा को सपोर्ट करते हुए लिखा, 'आप ठीक कह रही हैं। आपको राहुल से शादी करनी चाहिए और हमारी भाभी बननीं चाहिए।' मालूम हो कि सोशल मीडिया पर अक्सर दिशा परमार, राहुल वैद्य को सपोर्ट करते हुए कॉमेंट करती हैं या पोस्ट लिखती हैं। दरअसल राहुल वैद्य ने नेशनल टेलीविजन पर गर्लफ्रेंड से प्यार का इजहार किया और बताया कि वह पिछले दो सालों से एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं।  अब देखना ये होगा कि दिशा परमार और राहुल का रिश्ता कैसे चलता हैं।

अदिती गुप्ता

Similar News