अक्षय कुमार ने शेयर किया तड़प का पोस्टर : अहान शेट्टी डेब्यू के लिए तैयार

Update: 2021-03-02 10:10 GMT

 अहान शेट्टी सुनील शेट्टी के बेटे  अपनी अपकमिंग फिल्म तड़प के जरिए डेब्यू करने को तैयार हैं. अहान फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे हैं और साथ में  तारा सुतारिया भी है |

 अक्षय कुमार ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "एंग्री यंग मैन लुक में गजब ढा रहे हो हो. बड़े पर्दे पर इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड हूं. 24 सितंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म तड़प के लिए मेरी शुभकामनाएं और प्यार.

ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म RX 100 का रीमेक है.ये फिल्म एक्शन और रोमांच से भरपूर लव स्टोरी है जिसका निर्देशन मिलन लूथरिया ने किया है. तड़प में अहान और तारा लीड रोल में दिखाई पड़ेंगे. तड़प में अहान ने अपने किरदार की लिए काफी मेहनत की है और देखना होगा कि क्या पिता सुनील की तरह उनका ये..मॉचो अंदाज दर्शकों को पसंद आएगा?

Similar News