विदेश में चला फिल्म राधे का जादू, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में कमाए इतने रूपए
देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। पूरा देश इससे लड़ने की कोशिश कर रहा है। कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए एक बार फिर राज्यों में सख्त लॉकडाउन लागू किया गया है। हालांकि कोरोना की रफ्तार फिलहाल थमती हुई नजर नहीं आ रही है।
लेकिन सिनेमाघरों को अभी भी बंद रखा गया है। थिएटर बंद होने से कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स बीच में ही लटक गए हैं। लेकिन इस बीच सलमान ने ईद के खास मौके पर अपनी फिल्म राधे रिलीज की है। हालांकि इस मुश्किल समय में सलमान खान की फिल्म राधे को थिएटर और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। जिसके बाद से ही फिल्म को लेकर अलग-अलग आंकड़े सामने आ रहे हैं।
बता दे सलमान की ये फिल्म भारत के अलावा विदेशों में भी खूब पैसे कमा रही है। रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने शानदार कमाई की है। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया में राधे: यॉर मोस्टवॉन्टेड की कमाई करीब 53.93 लाख रुपए हुई और न्यूजीलैंड में फिल्म ने 9.97 लाख रुपए कमाए।
ऑस्ट्रेलिया में फिल्म को 69 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था और न्यूजीलैंज में फिल्म 26 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी।
अब ऐसे में अगर इन दोनों देशों की कमाई को मिला दें तो ये 64.9 लाख रुपए बैठती है। इसके अलावा पहले दिन की कमाई की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया में पहले दिन फिल्म ने 35.77 लाख रुपए का बिजनेस किया था और न्यूजीलैंड में 6.05 लाख रुपए की कमाई हुई थी। इस हिसाब से कुल कमाई 41.67 लाख रुपए बैठती है।
वहीं भारत में फैली कोरोना महामारी के चलते फिल्म को ऑनलाइन पे-पर-व्यू मॉडल में रिलीज किया गया था। हाल ही में जी स्टूडियोज और सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर सभी को जानकारी दी है कि राधे को पहले दिन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 4.2 मिलियन लोगों ने देखा है जो एक रिकार्ड है।
अदिती गुप्ता