भगवती चरन वर्मा ने युसूफ खान को उनका स्क्रीन नाम दिलीप कुमार दिया जो आगे चलकर एक्टिंग का पर्याय बन गया

Update: 2021-07-14 08:42 GMT

अंकित दीक्षित

फिल्म मेकर , फिल्म समीक्षक

अभिनेता दिलीप कुमार के निधन से हिंदी सिनेमा के स्वर्ण युग की अंतिम कड़ी टूट गयी | सिनेमाई परदे पर ट्रेजड़ी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार वर्तमान अभिनेताओं के लिए एक चलता फिरता एक्टिंग स्कूल थे| उनके अभिनय कौशल की झलक महानायक अमिताभ से लेकर मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान तक मे दिखती है |

11 दिसम्बर 1922 को पेशावर ( पाकिस्तान) मे एक पख्तून परिवार मे जन्मे दिलीप कुमार उर्फ़ मोहम्मद युसूफ खान ने अपने करियर की शुरुआत पुणे शहर मे एक कैंटीन मालिक और फल विक्रेता के रूप मे की| सन 1943 मे बॉम्बे टॉकीज के मालिक हिमांशु राय ने युसूफ खान को एक मिलिट्री कैंटीन मे देखा और अपनी आगामी फिल्म "ज्वर भाटा" मे मुख्य भूमिका के लिए साइन कर लिया|

हिंदी लेखक भगवती चरन वर्मा ने युसूफ खान को उनका स्क्रीन नाम दिलीप कुमार दिया जो आगे चलकर एक्टिंग का पर्याय बन गया|

दिलीप कुमार की फिल्मो की बात करे तो मेला(1948) अंदाज़(1949) दीदार (1951) मधुमती (1958) आदि विशेष रूप से उलेखनीय है | उन्होंने दाग (1953) आजाद (1955) देवदास (1956) और नया दौर(1957) आदि फिल्मो मे अपनी अदाकारी के लिए अनेक बार मशहूर फिल्मफेयर पुरुस्कार भी जीता | दिलीप कुमार देवआनंद और राज कपूर की तिकड़ी अपने ज़माने मे बहुत मशहूर थी |

सन 1960 मे दिलीप साहब ने फिल्म मुग़ले आज़म मे सहजादे सलीम की कालजयी भूमिका निभाई जिसके लिए उनको आज भी याद किया जाता है यह उनकी अदाकारी का ही जादू था की मुगले आजम हिंदी सिनेमा की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मो मे से एक है | सन 1961 मे उन्होंने अपनी फिल्म गंगा जमुना को प्रोडूस भी किया |

लीड रोल करने के अलावा दिलीप साहब ने कई मल्टी स्टार फिल्म जैसे शक्ति(1982),मशाल(1984),कर्मा(1986) मे भी अपनी अलग छाप छोड़ी| फिल्म सौदागर जिसमे उनकी जोड़ी मशहूर अभिनेता राजकुमार के साथ थी बॉक्स आफिस पर बहुत बड़ी हिट साबित हई |

एक्टिंग मे दिलीप साहब के योगदान को सराहते हुए भारत सरकार ने उनको दादासाहेब फाल्के और पद्मविभूषण जैसे प्रतिष्ठत पुरस्कारों से नवाजा | दिलीप कुमार ने करीब पांच दशको तक सिनेप्रेमियो का विविध किरदारों के माध्यम से भरपूर मनोरंजन किया |

पारिवारिक ज़िदगी मे उन्होंने अभिनेत्री सायरा बानो से निकाह किया बॉलीवुड में जहा सितारों की शादिया टिकती नहीं है वहा पर दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी मिसाल साबित हुई |


Similar News