टीवी एक्ट्रेस शाइनी दोशी ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड से की शादी

TV actress Shiney Doshi marries her long time boyfriend

Update: 2021-07-15 13:37 GMT

छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक मानो ऐसा लग रहा है कि शादी का सीजन चल रहा हो। हर तरफ से किसी न किसी की शादी होने की खबरे सामने आ रही हैं। जहां एक तरफ टीवी स्टार राहुल वैद्य और दिशा परमार (Disha Parmar) शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ आज एक और टीवी ऐक्ट्रेस शाइनी दोशी (Shiny Doshi) ने आज शादी कर ली। शाइनी ने आज अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड बिजनेसमैन लवेश खैरजानी (Lavesh Khairajani) साथ शादी कर ली है। शादी की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एक तस्वीर में शाइनी को गोद में उठाकर Kiss करते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में शाइनी का हाथ थामकर शादी की एक रस्म निभाते दिख रहे हैं।

बता दे शादी के दौरान शाइनी दोशी हैवी लहंगे की जगह रेड कलर की बनारसी साड़ी में नजर आईं हैं। जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं। साथ ही उन्होंने अपने लुक को कुंदन से बने हैवी नेकपीस, झुमके, मांगटीका बड़ी-सी नथ से कम्प्लीट किया। वहीं, उनके दूल्हे राजा लवेश ने व्हाइट कलर के कुर्ता-पायजामे के साथ रेड कलर का नेहरू जैकेट पहना। इसके साथ ही उन्होंने अपने लुक को पिंक कलर के दुपट्टे साफा से कम्प्लीट किया।

Similar News