इन दिनों सर्दियां अपने शबाब पर हैं। इस मौसम में अपनी त्वचा को ड्राई होने से बचाने के लिये स्किनकेयर पर ध्यान देने का भी समय है। लोकप्रिय टीवी कलाकारों ने अपने स्किन केयर सीक्रेट्स के बारे में बताया। पहाड़ी गर्ल शिव्या पठानिया ऊर्फ 'बाल शिव' की देवी पार्वती ने कहा, ''मेरी दादी मां ने हमारे परिवार के सभी सदस्यों को मॉइश्चराइजर के रूप में नारियल तेल का इस्तेमाल करने का तरीका बताया है। मुझे आज भी सर्दियों के मौसम में अपनी त्वचा की देखभाल करने के लिये इससे अच्छा विंटर स्किनकेयर प्रोडक्ट नहीं मिला है।'' इशिता गांगुली ऊर्फ 'घर एक मंदिर-कृपा अग्रासेन महाराज की' में संध्या गुप्ता ने बताया ''मैं अपने होठों को बेजान और रूखा होने से बचाने के लिये हर दूसरे दिन बादाम के तेल और शुगर लिप स्क्रब का इस्तेमाल करती हूं।
होठों को स्क्रब करने के बाद, मैं उन्हें धोकर लिप बाम लगाती हूं और इस तरह मेरे होंठ मुलायम एवं हेल्दी बन जाते हैं।'' अकांशा शर्मा ऊर्फ 'और भई क्या चल रहा है?' की सकीना मिर्जा ने का कहना है ''मेरी स्किन स्वभाविक रूप से ड्राई है, मेरी दोस्त ने मुझे एलोवेरा जेल और शहद का फेस पैक लगाने के लिये कहा और वाकई में इसने मेरी त्वचा पर कमाल किया।'' कामना पाठक, ऊर्फ 'हप्पू की उलटन पलटन' की कामना पाठक कहती हैं, ''अपनी त्वचा एवं शरीर को पोषण देने और जरूरी नमी प्रदान करने के लिये कम से कम दिन में दो लीटर पानी जरूर पीयें। इसके अलावा, सर्दियों में दही मेरा बेस्ट फ्रेंड होता है।'' शुभांगी अत्रे ऊर्फ 'भाबीजी घर पर हैं' की अंगूरी भाबी ने बताया, ''मुझे सारी नैचुरल और आर्गेनिक चीजें पसंद हैं। अपनी स्किन के लिये सही जूस पीने के अलावा, सर्दियों में अपनी त्वचा को मॉइश्चराइज करने के लिये मैं होममेड फेस पैक्स और स्क्रब्स भी लगाती हूं। बेसन, हल्दी पाउडर और शहद से बना मिश्रण मेरा पसंदीदा स्क्रब है। अपनी त्वचा को रेजुवेनेट करने के लिये बादाम का तेल भी लगाती हूं।''