भारतीय एंटरटेनमेन्ट इंडस्ट्री में 40 साल से अधिक समय बिताने के बाद, मशहूर अभिनेता तेज सप्रू अब एण्डटीवी के 'बाल शिव' में प्रजापति दक्ष की भूमिका निभाते नजर आएंगे। एक बातचीत मेंतेज सप्रू ने कहा ''मैं भगवान शिव का बहुत बड़ा भक्त हूं। कोई भी भूमिका जो मुझे उनकी उपस्थिति का एहसास कराये, वह हमेशा ही मुझे दिलचस्प लगेगी। प्रजापति दक्ष एक बहुत शक्तिशाली किरदार है और यह पहली बार नहीं है जब मैं उन्हें परदे पर निभा रहा हूं। मैंने सालों पहले एक फिल्म की थी जिसमें मैंने वही भूमिका निभाई थी। मेरे लिये यह सबसे खूबसूरत एहसास में से एक है।'' उन्होंने कहा कि ''मैं बचपन से ही भगवान शिव का भक्त रहा हूं।
मुझे याद है कि मैं जम्मू के एक शिव मंदिर में जाता था और सोमवार को उपवास करता था। आज भी मेरा दिन शिव कवच बोलने से शुरू और खत्म होता है, क्योंकि इससे मुझे जो शक्ति महसूस होती है उसे बयां नहीं किया जा सकता। मेरा मानना है कि भगवान शिव मेरे जीवन के मार्गदर्शक हैं और मुझे ब्रह्मांड के बड़े हिस्से से जोड़ते हैं। मैं हर वो भूमिका निभाऊंगा, जो भगवन शिव को चित्रित करती हो, भले ही वह परदे पर उनके विरुद्ध ही क्यों ना हो। भगवान शिव मेरे जीवन में हमेशा प्रेरक और मार्गदर्शक रहे हैं। इसलिये, मैं नर्वस नहीं हूं क्योंकि मेरे इस पूरे सफर में भगवान शिव मेरे साथ हैं।