अपनी तरह के पहले भक्ति गीत रियलिटी शो 'स्वर्ण स्वर भारत' के आने वाले एपिसोड्स में पद्मश्री सुरेश वाडकर ने कहा कि लोग मेरा नाम जानते हैं और आज मैं जो कुछ भी हूं, संगीतकार रविंद्र जैन साहब की बदौलत हूं। उन्होंने मुझे मेरा पहला ब्रेक दिया था। यदि वो मेरा साथ ना देते या मुझे आगे नहीं बढ़ाते, तो मैं आज जहां हूं, वहां नहीं होता।'' सुरेश वाडकर ने कंटेस्टेंट आश्का ज़वेरी की तारीफ की, जिन्होंने 'श्याम तेरी बंसी' गाने पर अपनी बेमिसाल परफॉर्मेंस से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस गीत को मूल रूप से आरती मुखर्जी और जसपाल सिंह ने गाया था और इसका संगीत और बोल रविंद्र जैन ने तैयार किए थे। कंटेस्टेंट आश्का की खूबसूरत प्रस्तुति पर पद्मश्री सुरेश वाडकर ने उनकी मधुर आवाज़ की तारीफ करते हुए अपनी पुरानी यादें ताजा कर दीं। उन्होंने अपने पहले ब्रेक के बारे में बताया, जो उन्हें भारत के मशहूर संगीतकार स्वर्गीय रविंद्र जैन ने दिया था। गौरतलब है कि स्वर्ण स्वर भारत शो शनिवार और रविवार रात आठ बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित है।