"भारत की कोकिला" लता मंगेशकर को संगीतकारों ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

Update: 2022-02-06 13:29 GMT

"भारत की कोकिला" के रूप में जानी जाने वाली लता मंगेशकर ने कई पुरस्कार जीते और उनकी सुरीली आवाज के लिए उन्हें काफी प्रशंसा भी मिली.

सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबर फैलने के बाद, प्रशंसकों ने दिग्गज गायिका को श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया. कई लोगों ने उनके शानदार करियर के अंश साझा करना भी शुरू कर दिया.

मैं बचपन से ही लता मंगेशकर जी (दीदी) के गाने सुनकर बड़ी हुई। वो हमेशा से ही मेरी प्रतिमा रही हैं ।आज भी शोज़ और प्रोग्रैम्ज़ में उनके गाने हमेशा प्रस्तुत करती हूँ जैसे की लग जा गले, मेरी आवाज़ मेरी पहचान, एक प्यार का नगमा है, इत्यादि ।आज सुबह उठकर जब उनके जाने का समाचार मिला तो जैसे खुद को सम्भाला ना गया ।सरस्वती विसर्जन के दिन हमारी सरस्वती माँ अपने लोक में चली गयी। उनकी आवाज़ के ज़रिए वो हमारे दिलो में हमेशा रहेंगी।

प्रिया हवेलिया

गायिका 

जीवन में सभी सपने पूरे हो जायेंगे पर लता माँ से मिलने का एक सपना अपूर्ण ही रह जाने वाला है ..पर हम सब बोहोत ही भाग्यशाली हैं जो अनंतकाल तक माँ सरस्वती के रूप में लता माँ के स्वरों को उनके गीतों के माध्यम से सुनने का सौभाग्य हर पल प्राप्त होता रहेगा...

नमम वंदन..

Similar News