ऐसा माना जाता है कि आपको आत्मविश्वास से भरपूर और खूबसूरत महसूस करवाने के लिये नये हेयरकट से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है। एण्डटीवी के शो 'और भई क्या चल रहा है?' में शांति मिश्रा की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री फरहाना फातेमा ने भी कुछ ऐसा ही किया है। इस शो वह छोटे बालों के साथ नजर आयेंगी। फरहाना फातेमा ने कहा, ''मुझे अपने बालों के साथ एक्सपेरिमेंट करना हमेशा से ही पसंद रहा है, फिर चाहे बाल छोटे करवाने हो या लंबे करने हों, मैं हमेशा ही कुछ नया करने की कोशिश करती रहती हूं। 'और भई क्या चल रहा है?' शो में मेरे बालों को एक नई स्टाइल दी जा रही है। इस शो की नई कहानी एक चोटी चोर के बारे में है, जिसमें हमें अपने बालों को छोटा रखना है। इस कहानी के लिये मुझे एक बॉब कट विग दिया गया था और तभी से ही यह मेरा पसंदीदा लुक बन गया है।
मेरे लिये सबसे बड़ा कॉम्पिलमेंट यह था कि मेरे इस लुक को देखकर उन्हें मेरी पसंदीदा अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की याद आ गई। अनुष्का बेशक बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं और मेरी पसंदीदा अदाकारा हैं। वह जिस तरह से खुद को अपने स्टाइल स्टेटमेंट को कैरी करती हैं, वह बेहद सुंदर है।'' मालूम हो कि एण्डटीवी पर 'और भई क्या चल रहा है?' सोमवार से शुक्रवार, रात साढ़े नौ बजे प्रसारित है।