प्रेगनेंसी पीरियड में पूजा बनर्जी का भरपूर ख्याल रख रहे हैं को-स्टार्स

Update: 2022-02-10 11:32 GMT


पॉपुलर फिक्शन शो 'कुमकुम भाग्य' में जहां इस शो में हर किरदार का एक दूसरे के साथ अलग-अलग तालमेल हैं, वहीं पर्दे के पीछे सभी एक दूसरे के बहुत करीब हैं। ब्रेक के दौरान वो एक दूसरे के साथ खूब मस्ती करते हैं और हर दिन एक दूसरे-से अपना खाना भी शेयर करते हैं। असल में पूजा बनर्जी अपनी प्रेगनेंसी की तिमाही में हैं और ऐसे में सेट पर सभी लोग उनका खास ख्याल रख रहे हैं। चाहे उन्हें बैठने के लिए चेयर देना हो, उनकी कुछ खाने की इच्छा पूरी करनी हो या फिर उनके लिए घर से बना खाना लेकर आना हो, सभी को-स्टार्स ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि पूजा बनर्जी को आराम मिले।

इस दौरान पूजा बनर्जी की कुछ खास फूड आइटम्स खाने की बहुत इच्छा होती है और सारी यूनिट यह सुनिश्चित करती है कि उन्हें वही खाने को मिले, चाहे वो चीजें सेट पर उपलब्ध हों या ना हों। इतना ही नहीं, किरण भार्गव (कुमकुम भाग्य की दलजीत कोहली उर्फ दीदा) भी समय-समय पर उनकी फेवरेट साउथ इंडियन डिशेज़ लेकर आती हैं, ताकि उन्हें सेट पर घर का बना बढ़िया खाना मिल सके। गौरतलब है कि ज़ी टीवी पर कुमकुम भाग्य शो सोमवार से शुक्रवार रात नौ बजे प्रसारित है।

Similar News