पॉपुलर रोमांटिक ड्रामा 'अगर तुम ना होते' में सभी को एक सरप्राइज़ मिलने वाला है, जहां आने वाले एपिसोड्स में अभिमन्यु पांडे का किरदार निभा रहे हिमांशु सोनी एक सात साल के बच्चे की तरह एक्टिंग करते नजर आएंगे। इस शो के आने वाले एपिसोड्स में मनोरमा (अनिता कुलकर्णी द्वारा निभाया गया किरदार) के इरादे जानने के बाद नियति उनसे पूछेगी कि वे अपने ही बेटे अभिमन्यु से बदला क्यों लेना चाहती हैं। हालांकि मनोरमा नियति को कुछ नहीं बताएगी, लेकिन वो उससे अभिमन्यु को छोड़ देने को कहेगी। यह सुनकर नियति हैरान रह जाती है और वो अभिमन्यु से मनोरमा के इरादे बताने की कोशिश करती है, लेकिन अभिमन्यु को अचानक दौरा पड़ जाता है।
नियति उसे दवाई देती है, लेकिन इस दौरे के बाद अभिमन्यु एक सात साल के बच्चे की तरह बर्ताव करने लगता है। वो एक छत के किनारे खड़े होकर एक बच्चे की तरह सबकुछ छोड़कर जाने की ज़िद करता है। जहां यह सीक्वेंस आपको अपनी सीट से बांध लेगा, वहीं अभिमन्यु का किरदार निभा रहे हिमांशु इस सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान एक अलग ही अनुभव से गुजरे। उन्होंने बिना किसी हार्नेस के सहारे यह सीक्वेंस पूरा किया। हिमांशु बताते हैं कि इस तरह के गंभीर दृश्यों और भूमिकाओं को निभाते समय होने वाला रोमांच उन्हें बहुत अच्छा लगता है। मालूम हो कि 'अगर तुम ना होते' शो पर सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े दस ज़ी टीवी पर प्रसारित है।