पॉपुलर रियलिटी शो सारेगामापा में कल रविवार को कुमार सानू इस शो के जज हिमेश रेशमिया और शंकर महादेवन के साथ मंच की शोभा बढ़ाएंगे। जहां कंटेस्टेंट्स की सभी परफॉर्मेंस ने जजों को चौंका दिया, वहीं कुमार सानू ने संजना और उनके पति (देवेंद्र) के लिए एक बड़ी घोषणा की। कुमार सानू सारेगामापा के सेट पर आते रहते हैं और उन्होंने संजना की जिं़दगी का सफर देखा है। इस बीच, वैलेंटाइन्स डे के खास मौके पर कुमार सानू ने संजना और देवेंद्र को एक हेलिकॉप्टर राइड गिफ्ट करने का फैसला किया। संजना अपने सपनों को पूरा करना चाहती हैं और उनका पहला कदम सारेगामापा में हिस्सा लेकर सिंगिंग में करियर बनाना था।
उनकी ख्वाहिशों की लिस्ट में हेलिकॉप्टर की सवारी करना भी शामिल था। अपनी फेवरेट कंटेस्टेंट्स में से एक संजना की यह ख्वाहिश पूरी करते हुए कुमार सानू ने इस दंपति के बच्चों का ख्याल भी रखा, जब वो हेलिकॉप्टर की सवारी कर रही थीं और उनका दिन बेहद खास और यादगार बना दिया। गौरतलब है कि सारेगामापा शो शनिवार व रविवार रात नौ बज ज़ी टीवी पर प्रसारित है।