भक्ति-गायन रियलिटी शो 'स्वर्ण स्वर भारत' में कल रविवार को प्रसिद्ध योग गुरु स्वामी रामदेव 'स्वर्ण स्वर भारत' के आने वाले एपिसोड में खास मेहमान बनकर सेट पर आएंगे। शूटिंग के दौरान सभी कंटेस्टेंट्स ने भक्ति संगीत का कड़ा मुकाबला किया, जिसे सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। कंटेस्टेंट स्वस्तिका ने जब 'ओ पालनहारे' गाया, तो स्वामी रामदेव उनकी प्रस्तुति से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने खड़े होकर स्वस्तिका का सम्मान किया और उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। योग गुरु स्वामी रामदेव को स्वस्तिका ने बताया कि किस तरह उनका बच्चा सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित है और इसमें अब तक कोई भी इलाज कारगर नहीं रहा।
योग गुरु ने इस मां की खोई हुई उम्मीद जगाते हुए उनके बच्चे को ठीक करने की जिम्मेदारी ली और इस कंटेस्टेंट से सकारात्मक रहकर अपने गायन पर ध्यान केंद्रित करने को कहा। स्वामी रामदेव के शब्द सुनकर प्रतिभागी स्वस्तिका की आंखें छलक आईं। यहां बता दें कि भक्ति-गायन रियलिटी शो स्वर्ण स्वर भारत शनिवार और रविवार रात आठ बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित है।