दर्शकों को अध्यात्म से जोड़कर ज़ी टीवी ने हाल ही में पहला भक्ति गीत रियलिटी शो 'स्वर्ण स्वर भारत' शुरू किया है। भक्ति संगीत और दोहों के माध्यम से सुनाई जा रहीं सुंदर कहानियों के साथ यह शो भारतीय मूल्यों पर रोशनी डालता है और हमें अपनी जड़ों से जोड़ता है। इस शो में जाने-माने कवि डॉ. कुमार विश्वास और मशहूर सिंगर्स - पद्मश्री कैलाश खेर एवं पद्मश्री सुरेश वाडकर जजों के रूप में नजर आ रहे हैं, वहीं पॉपुलर एक्टर रवि किशन इस शो को होस्ट कर रहे हैं। जज कैलाश खेर ने इस शो में तीन दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने और एक प्रोड्यूसर के रूप में अपना डेब्यू करने को लेकर अपने अनुभव बताए। कैलाश खेर ने खास बातचीत में कहा कि ''मैं न सिर्फ इस शो को जज कर रहा हूं बल्कि मैं स्वर्ण स्वर भारत का को-प्रोड्यूसर भी हूं।
यह शो माननीय प्रधानमंत्री की अभिनव पहल - 'आजादी का अमृत महोत्सव - भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ' का हिस्सा है और मुझे इससे जुड़कर गर्व है। हमारी समृद्ध भारतीय विरासत का उत्सव मनाने की प्रधानमंत्री की यह पहल सराहनीय है और मैं उनका शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे इस महान अभियान का हिस्सा बनने का मौका दिया। मुझे लगता है यह संगीत जगत में नई क्रांति लाएगा। यह एक ऐसा मंच बनेगा, जो दर्शकों को उनकी जड़ों से जोड़ेगा। यह दर्शकों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की खोज के खूबसूरत सफर पर ले जाएगा, जहां न सिर्फ उनका मनोरंजन होगा बल्कि वे हमारे देवी देवताओं की विचारोत्तेजक कहानियां भी जानेंगे।