महाशिवरात्रि भारत के सबसे बड़े एवं सर्वाधिक महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। हिन्दू पुराणों के अनुसार, महाशिवरात्रि को भगवान शिव की महा रात्रि के रूप में जाना जाता है। ऐसी मान्यता है कि महाशिवरात्रि की रात को भगवान शिव अपना तांडव नृत्य करते हैं। यह भी कहा जाता है कि यह वही दिन है, जब महादेव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था। इस साल शिवरात्रि का त्योहार एक मार्च को मनाया जायेगा। महाशिवरात्रि का जश्न मनाते हुये, एण्डटीवी के शो 'बाल शिव' के कलाकारों ने इस त्योहार की अहमियत के बारे में बात की। महाशिवरात्रि पर अपनी शुभकामनायें देते हुये 'बाल शिव' का किरदार निभा रहे आन तिवारी ने कहा, ''महाशिवरात्रि की मेरे दिल में एक खास जगह है, क्योंकि मैं महादेव का बहुत बड़ा भक्त हूं। मैं हमेशा शहद, दूध और जल से शिव लिंग का अभिषेक करने के लिये मंदिर जाता हूं।
लोग जब भी मुझसे मिलते हैं, वो अक्सर 'हर हर महादेव' कहकर मेरा अभिवादन करते हैं, मुझे यह सुनकर बहुत अच्छा लगता है और इससे शक्ति भी मिलती है।'' महाशिवरात्रि मनाने की विधि के बारे में बताते हुये मौली गांगुली, जोकि महासती अनुसुइया का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, ''महाशिवरात्रि देश भर में सबसे ज्यादा मनाया जाने वाला एक पावन त्योहार है। यह महीने की सबसे अंधेरी रात होती है जब भगवान शिव की गरिमा का सभी उत्सव मनाते हैं।'' सिद्धार्थ अरोड़ा, जोकि महादेव की भूमिका को पर्दे पर साकार कर रहे हैं, ने कहा,'' हिन्दू ग्रंथों के अनुसार, यह एक पावन उत्सव है, जो हमें जिंदगी के अंधियारे और अनभिज्ञता से बाहर आने की याद दिलाता है। हर हर महादेव!''