एक्टिंग हमेशा मेरी सच्ची लगन रही है- कविता बनर्जी

Update: 2022-02-28 14:06 GMT


पॉपुलर शो 'रिश्तों का मांझा' के कॉन्सेप्ट और लीड जोड़ी की परफॉर्मेंस ने सभी को इंप्रेस कर लिया है, वहीं इस कहानी में आने वाले नए रोमांचक मोड़ जल्द ही माहौल में गर्मी बढ़ा देंगे। असल में, इस शो में हाल ही में एक नया किरदार आया है और ऐसा लगता है कि वो कहानी का रुख बदलने को बेताब है। पॉपुलर टेलीविजन एक्ट्रेस कविता बनर्जी इस शो में करण माथुर की बहन कविता माथुर के रोल में आई हैं। इस शो में उनके किरदार की तरह कविता की असल जिंदगी भी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है। अपने बाकी सहयोगी कलाकारों से अलग कविता एक बढ़िया फुल टाइम जॉब करती थीं, जब उन्हें एहसास हुआ कि वो कैमरे के सामने ज्यादा पैशनेट रहती हैं और फिर उन्होंने इसमें आगे बढ़ने के लिए अपना रास्ता बदल दिया।


काफी सोच-विचार के बाद साल 2020 में कविता ने एक्टिंग को फुल टाइम करियर के रूप में अपनाने का फैसला किया और उन्होंने टेलीविजन इंडस्ट्री में अलग-अलग रोल्स के लिए ऑडिशन देने के लिए अपना जॉब छोड़ दिया। उन्होंने अपनी परवरिश के दिनों में थिएटर सीखा था, जहां उनके दादा जी एक थिएटर आर्टिस्ट थे और उनके पिता उत्तर प्रदेश के एक लोकप्रिय नुक्कड़ नाटक में सक्रिय रूप से शामिल थे। बचपन में कविता ने अपने ग्रैंड पैरेंट्स के साथ कुछ थिएटर परफॉर्मेंस भी दी है। कविता ने कहा, ''मैंने जिंदगी में बहुत-सी चीजें करने की कोशिश की, लेकिन मुझे लगता है कि एक्टिंग हमेशा मेरी सच्ची लगन रही है। बचपन से मैं अपने पिता और अपने ग्रैंड पेरेंट्स के साथ थिएटर शोज़ में एक्ट करने जाती थी। तब से ही मैंने तय कर लिया था कि मैं जिंदगी में सिर्फ एक्टिंग करना चाहती हूं।'' गौरतलब है कि 'रिश्तों का मांझा' शो सोमवार से शुक्रवार शाम सात बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित है।

Similar News