टॉप-रेटेड शो 'कुंडली भाग्य' में हाल ही में आए दो साल के लीप के बाद कहानी का रुख ही बदल गया है, जहां करण और प्रीता अलग हो जाते हैं और पृथ्वी (संजय गगनानी) लुथरा मैनशन की कमान अपने हाथों में ले लेता है। संजय गगनानी और 'कुंडली भाग्य' की पूरी टीम अपने शो के लिए कुछ हाई-वोल्टेज ड्रामा वाले सीक्वेंस की शूटिंग करते हुए बढ़िया वक्त गुजार रहे हैं। हाल ही में इस पॉपुलर एक्टर ने अपनी शादी के बाद एक बिल्कुल नए काम में हाथ आजमाया है और इसी के साथ सभी के लिए कुछ हस्बैंड गोल्स भी तय कर दिए हैं! संजय ने पिछले साल के अंत में अपनी लंबे समय की गर्लफ्रेंड पूनम प्रीत से शादी कर ली है और जहां दोनों की जोड़ी सबको लुभा रही है, वहीं अपनी पत्नी के लिए संजय गगनानी की एक प्यारी-सी पहल आपके दिलों को पिघला देगी। असल में यह एक्टर 'कुंडली भाग्य' की शूटिंग में इतने व्यस्त रहते हैं कि उन्हें पूनम के साथ वक्त बिताने का मौका ही नहीं मिलता, जिन्हें वे प्यार से बेबो बुलाते हैं। इसकी भरपाई करने के लिए वो हर दिन अपने हाथों से नाश्ता बनाते हैं और कुंडली भाग्य की शूटिंग पर निकलने से पहले साथ मिलकर यमी फूड का मजा लेते हैं। है ना यह एक प्यारा कदम?
संजय बताते हैं, ''मैं हमेशा शूटिंग करता रहता हूं, इसलिए पूनम के साथ कुछ भी प्लान करना अक्सर मुश्किल हो जाता है। असल में हमें बहुत मुश्किल से एक दूसरे के साथ वक्त बिताने का मौका मिल पाता है। इसलिए मैंने एक स्मार्ट तरीका ढूंढा, ताकि न सिर्फ उसे स्पेशल महसूस हो बल्कि हम दोनों को भी साथ वक्त बिताने का मौका मिले। एक दिन मैंने बेबो (पूनम) को एक हेल्दी ब्रेकफास्ट बनाकर सरप्राइज़ देने का सोचा। जब मैं छोटा था, तो मैंने अपनी मां से स्क्रैंबल्ड एग्स बनाना सीखा था। एक सुबह मैंने पूनम के लिए नाश्ते में यही बनाया और उसे वो बहुत पसंद आया। तब से ही हमने यह तय किया है कि मैं सुबह जल्दी उठकर कुछ बढ़िया नाश्ता बनाऊंगा और फ्रेश होने के बाद हम एक दूसरे के साथ नाश्ता करेंगे और जितना हो सके उतनी ज्यादा बातें करेंगे।'' मालूम हो कि 'कुंडली भाग्य' शो सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे ज़ी टीवी पर ऑनएयर है।