अभिनेता सलमान खान को मिला धमकी भरा पत्र , पुलिस कर रही तलाश

Update: 2022-06-05 15:17 GMT



महाराष्ट्र: अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को आज एक धमकी भरा पत्र मिला है। बांद्रा पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज़ की है और आगे की जांच जारी है| 

सरकार को इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेना चाहिए | जिस प्रकार से मूसा की हत्या पंजाब में की गई है और उसका आरोपी जेल में है वो ये दर्शाता है की गुंडों की ताकत कितनी बढ़ चुकी है | सलमान खान एक सफल अभिनेता है और जिनसे पैसे लेने के लिए या वसूली के लिए इस प्रकार की धमकी हो सकती है | 

हालांकि पहले भी बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड के तार कई फिल्मों और निजी जीवन में दिखाई पड़ते है जिसके कारण गुलशन कुमार से लेकर कई कलाकारों की हत्या भी हो चुकी है | 

हमे सावधान रहने की जरूरत है और अपने नेता , अभिनेता और जनता को इन गुंडों से बचा कर रखना होगा | 

Similar News