ललित मोदी के अच्छे दिन आ गए , सुष्मिता सेन के साथ डेटिंग की पिक्चर शेयर की

Update: 2022-07-14 17:18 GMT

रब ने बनायीं जोड़ी अगर ऐसी है तो सब ऐसी किस्मत पाना चाहेंगे | माल  हो तो बेमेल भी सही ये सही साबित हो रहा है | अपने ज़माने की ब्रह्माण्डसुंदरी रही सुस्मिता सेन के साथ जब ललित मोदी ने अपनी तस्वीर साझा  तो ट्विटर और सोशल मीडिया पर कमेंट की बाढ़ आ गयी | 

कोई ललित मोदी के अच्छे दिन बता रहा है तो कोई कह रहा है की पैसा हो तो सब हो सकता है | हालांकि सुष्मिता और ललित दोनों की जिंदगी का ये मेल कितने दिन चलेगा वो तो भविष्य की गर्भ में है पर अभी इसके बारे में मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है | 

जिस आईपीेएल को लोग आज दुनिया का सबसे बड़ा ब्रांड बनते देख रहे है उसको शुरू करने का श्रेय ललित मोदी को ही था | पर कहते है की अति महत्वाकांक्षा इंसान को अकेला बना देती है और यही ललित के साथ हुआ | बुरे वक्त में सबने साथ छोड़ा और भारत छोड़ का विदेश सेटल होना पड़ा | 

अब अपनी दो बेटियों के साथ सुष्मिता इनके साथ कितने दिन बिता पाएंगी ये तो वक्त ही बताएगा पर अभी तो लोग यही कह रहे है की किस्मत हो तो ललित मोदी जैसी | 

Similar News