तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया: अब 112 रुपये में देखें शाहिद कपूर की फिल्म
अमित जोशी और आराधना साह के निर्देशन में बनी फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में पहली बार शाहिद कपूर और कृति सैनन की जोड़ी बनी है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।रोमांस और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म की कमाई रिलीज के पांचवें सप्ताह में भी जारी है।अब इस बीच निर्माताओं ने दर्शकों को खास तोहफा दिया है।दरअअस, अब आप तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को महज 112 रुपये में देख सकते हैं।मैडॉक फिल्म्स ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, हमने आपके दिन को और भी खास और ब्लॉकबस्टर बनान का एक सही तरीका ढूंढ लिया है।
चयनित सिनेमाघरों में केवल 112 रुपये में रोमांस, कॉमेडी और पारिवारिक ड्रामा देखें।फिल्म की कमाई की बात करें तो तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने 6.7 करोड़ से ओपनिंग की थी. इसके बाद फिल्म का पहले हफ्ते का कलेक्शन 44.35 करोड़ रुपये रहा. दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 21.65 करोड़ की कमाई की. वहीं अब तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया रिलीज के तीसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है.
फिल्म ने जहां तीसरे फ्राइडे 2.5 करोड़ कमाए थे तो वहीं तीसरे शनिवार फिल्म का कलेक्शन 2.4 करोड़ रुपये रहा. अब तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की रिलीज के तीसरे संडे यानी 17वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.रिपोर्ट के मुताबिक तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने रिलीज के 17वें दिन यानी तीसरे संडे को 2.65 करोड़ का कारोबार किया है. इसी के साथ फिल्म का 17 दिनों का कुल कलेक्शन अब तक 73.55 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।इस फिल्म में डिंपल कपाडिय़ा और धर्मेंद्र जैसे दिग्गज सितारे भी हैं