योद्धा और बस्तर: द नक्सल के आगे भी शैतान का दबदबा बरकरार, एक हफ्ते में वल्र्डवाइड कलेक्शन 117.47 करोड़

Update: 2024-03-17 04:54 GMT

शैतान सिनेमाघरों में खूब धमाल मचा रही है. फिल्म को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसी के साथ ये खूब कमाई भी कर रही है. अजय देवगन और आर माधवन की ये हॉरर थ्रिलर दर्शकों की भीड़ खींचने में कामयाब हो रही है. शैतान के ट्रेलर रिलीज के बाद से इस फिल्म को लेकर ऑडियंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट थी और इसके थिएटर्स में दस्तक देने के बाद इसने गर्दा उड़ा दिया. ये फिल्म अपने बजट से ज्यादा कमाई कर चुकी है. चलिए यहां जानते हैं शैतान ने रिलीज के आठवें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया हैविकास बहल की लेटेस्टट डायरेक्शनल शैतान ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है. इस सुपरनैचुरल थ्रिलर को रिलीज हुए अब एक हफ्ता हो चुका है और इसने देश और दुनिया में धुआंधार कलेक्शन कर लिया है.

शैतान का डंका घरेलू बाजार में ही नहीं वर्ल्डवाइड भी खूब बज रहा है. इस हॉरर थ्रिलर फिल्म का क्रेज पूरी दुनिया पर छाया हुआ है. फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो शैतान ने रिलीज के एक हफ्ते में 117.47 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और अब ये 120 करोड़ का आंकड़ा छूने से इंचभर दूर है. इसी के साथ शैतान हॉरर जॉनर की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई की बात करें बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक शैतान के आठ दिनों की कुल कमाई अब 84.25 करोड़ रुपये हो गई है.

शैतान ने एक हफ्ते से बॉक्स ऑफिस को अपने वश में किया हुआ है और इसी के साथ ये फिल्म तूफानी कमाई भी कर रही है. हालांकि अब इस फिलम के लिए मुश्किल भरे हालात हो सकते हैं. दरअसल सिनेमाघरों में सिद्धार्थ मल्होत्रा की प्लेन हाईजैक्ड पर बेस्ड फिल्म योद्धाÓ और अदा शर्मा की बस्तर: द नक्सल भी रिलीज हो चुकी है.देखने वाली बात होगी कि शैतान इन नईं रिलीज फिल्मों पर अपना काला जादू चला पाती है या नहीं

Similar News