छोटे परदे के सबसे मशहूर शो बिग बॉस 14 में रिश्तों का बनना बिगड़ना कोई बड़ी बात नहीं हैं। लेकिन हाल ही में बिग बॉस के घर में प्रवेश किये कुछ जाने माने पुराने सदस्य जो की गेम खेलने के लिए एंट्री किये हैं। उन नए सदस्यों की वजह से इस बीच एक बार फिर घर में दोस्ती बनती और बिगड़ती नज़र आ रही हैं। जिसमें अब अली गोनी ने एजाज को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है कि बड़े बवाल के आसार दिख रहे हैं।
वीकेंड के वार वाले एपिसोड में एक टास्क के तहत एजाज खान ने पूरी दुनिया को अपना सबसे बड़ा रहस्य बताया था। उन्होंने दावा किया था कि उन्हें बचपन में यौन शोषण का शिकार होना पड़ा था। उन्होंने इस बात जिक्र करते हुए ये भी कहा था कि ये बात मैं आज तक़ अपने पिता को भी नहीं बताया था। इस वजह से ही वे सभी से दूरी बनाए रखते हैं और किसी के छूने से उन्हें खासा तकलीफ होने लगती है। उस एक टास्क में एजाज के राज को इतना तगड़ा माना गया कि उन्हें इम्यूनिटी स्टोन दे दिया। लेकिन आज के एपिसोड में उन्हीं के दोस्त अली गोनी ने एजाज की नियत पर सवाल उठा दिए हैं।
अली ने एजाज के लिए स्पष्ट शब्दोंं में कहा था कि घर में नए सदस्यों की एंट्री के वक़्त एजाज को ऐसी कोई तकलीफ नहीं हुई। उन्होंने कहा अर्शी खान की घर में एंट्री होते ही, एजाज ने उन्हें गले लगाया था। उस समय एजाज को किसी के टच से कोई दिक्कत नहीं थी। इस बात से एजाज इतना दुखी हो गए हैं कि वे कहते दिख रहे हैं कि उन्हें अली से ऐसी उम्मीद नहीं थी। उनकी माने तो घर का कोई भी दूसरा सदस्य ऐसी बात कर सकता है, लेकिन अली का ये कहना उन्हें दर्द दे रहा है।
अदिती गुप्ता