कोरोना की चपेट में आईं बिग बॉस 14 विनर रुबीना दिलैक.....

Update: 2021-05-02 08:21 GMT

.

पूर देश में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। बीते कुछ वक्त में मनोरंजन जगत के कई सितारे कोविड की चपेट में आ चुके हैं। इस लिस्ट में अब बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक का भी नाम शामिल हो गया है।

रुबीना ने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी है। रुबीना दिलैक साोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और यहां उन्‍हें 46 लाख से ज्‍यादा लोग फॉलो करते हैं। उनके चाहने वाले जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना भी कर रहे हैं।

रुबीना के इस पोस्ट के बाद से उनके फैंस की चिंता बढ़ गई है और वे जानने के इच्छुक हैं कि आखिर वह कोरोना संक्रमित कैसे हुईं। हालांकि यह साफ नहीं हुआ है कि वह इस वायरस की चपेट में कैसे आईं लेकिन उन्होंने अपनी पोस्ट में एक सकारात्मक मैसेज लिखा है।

उन्होंने लिखा, 'मैं हमेशा पॉजिटिविटी की ओर ध्यान देती हूं और सकारात्मक ही सोचती हूं। अब एक महीने बाद मैं प्लाज्मा डोनेट कर सकूंगी। कोरोना संक्रमित हो गई हूं, 17 दिनों तक घर पर ही खुद को क्वारंटीन कर लिया है। बीते दिनों जो भी मेरे संपर्क में आया है वो अपनी जांच करवा लें।'

अराधना मौर्या

Similar News