क्या बिग बॉस 15 में दिखेंगी रिया चक्रवर्ती और अंकिता लोखंडे

Update: 2021-06-22 13:47 GMT

छोटे पर्दे का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस के 15वां सीजन पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे दावे किए गए हैं कि ये सीजन पिछले सारे सीजन्स से काफी अलग होने वाला है। इसके अलावा 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) के कंटेस्टेंट्स को लेकर भी जानकारी सामने आ रही है। लेकिन अभी तक इनकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि बिग बॉस के आने वाले सीजन में रिया चक्रवर्ती और अंकिता लोखंडे एक साथ दिखाई दे सकते हैं।

दरअसल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती जबरदस्त सुर्खियों में रहीं, वहीं अंकिता भी सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड थीं। जिसको देखते हुए अब स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट में कयास लगाए जा रहे हैं कि ये दोनों बिग बॉस 15 में एक साथ नजर आ सकती हैं। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने रिया चक्रवर्ती को एप्रोच किया है, अगर उन्होंने हां कर दी तो मेकर्स घर में अंकिता लोखंडे के साथ उन्हें रख सकते हैं। अभी किसी ने भी इसे लेकर हामी नहीं भरी है।

Tags:    

Similar News