ऑस्कर 2025 की दौड़ से बाहर ‘लापता लेडीज’, ‘संतोष’ रेस में शामिल

Update: 2024-12-18 06:44 GMT

 

ऑस्कर 2025 के लिए अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने 'बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म' श्रेणी की शॉर्टलिस्ट जारी कर दी है। दुनिया भर के देशों द्वारा प्रस्‍तुत कुल 85 फिल्‍मों में से इस श्रेणी में ऑस्‍कर शॉर्टलिस्‍ट के लिए कुल 15 फिल्‍मों का चयन किया गया है।

इस सूची में भारतीय पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म 'संतोष' भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। क्राइम थ्रिलर फिल्म 'संतोष' की निर्देशक-राइटर इंडो-ब्रिटिश प्रोड्यूसर संध्या सूरी हैं। हालांकि आमिर खान की 'लापता लेडीज' टॉप 15 में अपनी जगह नहीं बना पाई। अंतिम 15 में जगह बनाने वाली फिल्मों में ब्राजील की फिल्म 'आई एम स्टिल हियर', कनाडा की फिल्म 'यूनिवर्सल लैंग्वेज', चेक गणराज्य की 'वेव्स', डेनमार्क की 'द गर्ल विद द नीडल' और फ्रांस की 'एमिलिया पेरेज' को अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की तरफ से जारी की गई टॉप 15 लिस्ट में शामिल किया गया है।

इन फिल्मों के अलावा जर्मनी की 'द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग', आइसलैंड की 'टच', आयरलैंड के 'नी कैप', इटली की 'वेर्मीगलिओ' और लातविया की 'फ्लो' , नॉर्वे की 'अर्मांड', फिलिस्तीन की 'फ्रॉम ग्राउंड जीरो', सेनेगल की 'दहोमेय', थाईलैंड की 'हाउ टू मेक मिलियन बिफोर ग्रैंडमा डाइज' और ब्रिटेन की 'संतोष' शामिल है। इंडो-ब्रिटिश प्रोड्यूसर संध्या सुरी ने 'संतोष' का निर्देशन किया है, और वो ही इस फिल्म की राइटर भी हैं, 'संतोष' एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। संध्या सुरी की फिल्म 'संतोष' में शहाना गोस्वामी पुलिस अफसर बनी हैं।

जानकारी के अनुसार, ऑस्कर अवॉर्ड का ऐलान 17 जनवरी को किया जाएगा और 2 मार्च को ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी होगी।

Similar News