उर्फी जावेद की सीरीज फॉलो कर लो यार का ऐलान, प्राइम वीडियो पर 23 अगस्त को होगा प्रीमियर

Update: 2024-08-14 04:14 GMT

एक्ट्रेस और सोशल मीडिया पर्सनालिटी उर्फी जावेद अपने अजब गजब फैशन सेंस के लिए हर समय चर्चा में बनी रहती हैं. उर्फी जावेद अक्सर ही अजीब कपड़ों के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होती रहती हैं. हालांकि एक्ट्रेस को लोगों की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है.उर्फी जावेद की कहानी अब लोग एक सीरीज के माध्यम से देख सकेंगे. एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी नई सीरीज का ऐलान कर दिया है. उनकी नई सीरीज का नाम फॉलो कर लो यार है. इसमें आपको उर्फी के जीवन की कहानी देखने को मिलेगी. उर्फी ने इंस्टाग्राम पर इसकी झलक दिखाई है.एक्ट्रेस और सोशल मीडिया पर्सनालिटी उर्फी जावेद अपने अजब गजब फैशन सेंस के लिए हर समय चर्चा में बनी रहती हैं. उर्फी जावेद अक्सर ही अजीब कपड़ों के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होती रहती हैं. हालांकि एक्ट्रेस को लोगों की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है.उर्फी जावेद की कहानी अब लोग एक सीरीज के माध्यम से देख सकेंगे.

एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी नई सीरीज का ऐलान कर दिया है. उनकी नई सीरीज का नाम फॉलो कर लो यार है. इसमें आपको उर्फी के जीवन की कहानी देखने को मिलेगी. उर्फी ने इंस्टाग्राम पर इसकी झलक दिखाई है.उर्फी ने इंस्टाग्राम पर फॉलो कर लो यार सीरीज की झलक दिखाते हुए लिखा है कि, यदि आपको लगता है कि यह बहुत ज्यादा है तो आपने अभी तक कुछ भी नहीं देखा है. इसी के साथ उर्फी ने अपनी सीरीज की प्रीमियर डेट भी बता दी है. साथ ही वे वीडियो के माध्यम से अपने ट्रोलर्स को जवाब भी दे रही हैं.एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने जो वीडियो शेयर किया है उसकी शुरुआत में वे कह रही हैं कि, लोग कहते हैं कि मैं अटेंशन चाहती हूं. इसलिए अतरंगी कपड़े पहनकर नाटक करती हूं. उन्होंने आगे कहा कि, लोग मुझे कहते हैं कि छपरी हूं, सड़कछाप हूं, बिल्कुल सही कहते हैं. जलते हैं सारे. मैं उन्हें दोष नहीं दे रही हूं. किसी और की कामयाबी देखी कहां जाती है लोगों से. ईमानदारी से कहें तो यह एक समस्या की तरह लगता है.उर्फी ने आगे कहा कि, सोशल मीडिया पर छाए रहने के अलावा मैं एक बॉस भी हूं. क्या करें दुनिया के साथ भी रहना पड़ता है.

घर के नखरे अलग. सबको खुश रखो नहीं तो मेरे ही सिर पर नाचेंगे और फिर दुनिया में अपनी एक सीधी सादी इमेज बनाओ. लेकिन मैं सिर्फ ये नहीं हूं. तो फिर असली उर्फी हैं कौन? जानने की हिम्मत है तो चलो. सबको दिखाती हूं. 23 अगस्त को प्राइम वीडियो पर देखें फॉलो कर लो यार.उर्फी की सीरीज को संदीप कुकरेजा ने डायरेक्ट किया है. वहीं सोल प्रोडक्शंस के फाजि़ला अल्लाना और कामना मेनेजेस ने फॉलो कर लो यार को प्रोड्यूस किया है. प्रोड्यूसर्स ने सीरीज को लेकर कहा कि, हम फॉलो कर लो यार के लिए प्राइम वीडियो के साथ मिलकर काम करने को लेकर बेहद खुश हैं, जिसमें उर्फी जावेद का दिलचस्प और सनसनीखेज सफर पेश किया जाएगा.

Similar News