साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रामचरण तेजा आज अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर एक्टर ने अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। एस.एस राजामौली की मोस्ट अवेटेड और बहुचर्चित फिल्म ट्रिपल आर से एक्टर का लुक आउट हो गया है।
राम के किरदार में रामचरण तेजा काफी जंच रहे हैं। एक्टर का लुक वायरल होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। 27 मार्च, 1985 को चेन्नई में जन्मे रामचरण ने 2007 में पुरी जगन्नाथ की फिल्म 'चिरुथा' से अपने करियर की शुरुआत की थी। रामचरण ने 14 जून, 2012 को अपोलो हॉस्पिटल्स के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन प्रताप सी. रेड्डी की पोती उपासना कमिनेनी से शादी की।
बता दें कि हाल ही में फिल्म से आलिया का फर्स्ट लुक आउट हुआ था। इस फिल्म में एक्ट्रेस सीता की भूमिका में नजर आने वाली हैं। इसके जरिए आलिया तेलुगु फिल्म से कदम रखने जा रही हैं। बता दें कि RRR फिल्म का बैकड्रॉप 1920 में सेट किया गया है।
जहां आपको सीता राम राजू और कोमराम भीम नाम के दो किरदारों के आसपास घूमेगी। जिसमें ये दोनों ही स्वतंत्रता सेनानी बने नजर आएंगे। फिल्म में अजय देवगन भी हैं।
अराधना मौर्या