थ्रिलर फिल्म सीटीआरएल से अनन्या पांडे का फस्र्ट लुक आउट, 4 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

Update: 2024-09-23 04:04 GMT


बॉलीवुड की बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक विक्रमादित्य मोटवानी और अनन्या पांडे की मोस्ट अवेटेड थ्रिलर फिल्म कंट्रोल टाइल सीटीआरएल की रिलीज डेट का एलान हो गया है. सीटीआरएल की रिलीज डेट के साथ-साथ अनन्या पांडे का फर्स्ट लुक भी सामने आया है. फिल्म में अनन्या पांडे एक कंटेंट राइटर का रोल प्ल करने जा रही हैं. यह फिल्म पूरी तरह से सोशल मीडिया की दुनिया और टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है. साथ ही फिल्म में देखने को मिलेगा कि सोशल मीडिया कैसे लोगों की जिंदगी और रिश्ते प्रभावित कर रहा है. इस फिल्म को सैफ्रॉन एंड आंदोलन फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है.सीटीआरएल में अनन्या पांडे बतौर नेला अवस्थी और विहान समत बतौर जो मसक्रेंहस के रोल में नजर आएंगे. फिल्म में यह एक रोमांटिक कंटेंट क्रिएटर कपल के तौर पर दिखेंगे, जो मिलकर कंटेंट क्रिएट करते नजर आएंगे और अपनी इंटरनेट ऑडियंस का प्यार बटोरेंगे, लेकिन ऐसा क्या होगा कि इनका ब्रेकअप हो जाएगाएक ऐसी दुनिया में जहां डेटा एक पावर है और जिसका शेयरिंग हद से ज्यादा बढ़ गया है, इस टेक्नोलॉजी के युग में आप अपनी लाइफ को कितना शेयर कर रहे हैं और क्या आप प्रोसेज में धीरे-धीरे कंट्रोल खोते जाते रहे हैं?

फिल्म इन सभी मुद्दों पर बात करेगी.अनन्या पांडे की फिल्म सीटीआरएल को विक्रमादित्य और निखिल द्विवेदी ने मिलकर बनाया है. वहीं, अनन्या ने फिल्म को लेकर कहती हैं, सीटीआरएल खुद से जोडऩे वाली, लाइफ को प्रभावित करने वाली और यकीन मानो आपको चौंका देने वाली फिल्म है, मैं यकीन के साथ कहती हूं कि यह फिल्म हरेक के लिए है, टेक पर हमारी निर्भरता पर यह फिल्म है, नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म आ रही है 4 अक्टूबर 2024 को.विक्रमादित्य को उड़ान, लुटेरा, भावेश जोशी सुपरहीरो, ट्रैप्ड, एके वर्सेज एके, क्वीन, अगली और विक्की कौशल की फिल्म मसान के लिए जाना जाता है

Similar News