जावेद जाफरी की मोहरे का ट्रेलर जारी, 6 दिसंबर से अमेजन एमएक्स प्लेयर पर होगी स्ट्रीम वेब सीरीज
भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता और कॉमेडियन जावेद जाफरी अपने 62वां जन्मदिन के खास मौके पर उनके प्रशंसकों को बड़ा तोहफा मिला है।दरअसल, जावेद ने अपनी आने वाली वेब सीरीज मोहरे का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।वेब सीरीज की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। आइए बताते हैं आप मोहरे को कहां और कब देख सकते हैं।
मोहरे का प्रीमियर 6 दिसंबर, 2024 से अमेजन एमएक्स प्लेयर पर होने जा रहा है। निर्माताओं ने ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, क्या आप तैयार हैं क्योंकि अब दरियावाड़ा जलेगा बदले की आग में।नीरज काबी, गायत्री भारद्वाज, आशिम गुलाटी, सुचित्रा पिल्लई, पुलकित मकोल, प्रदन्या मोटघरे, शैलेश दातार और अमित सिंह जैसे सितारे भी इस वेब सीरीज का हिस्सा हैं। ट्रेलर में तमाम सितारों की झलक दिख रही है।मोहरे के निर्देशन की कमान मुकुल अभ्यंकर ने संभाली है।