विक्की कौशल की फिल्म ने 60 करोड़ का आंकड़ा पार किया

Update: 2023-12-14 05:02 GMT

विक्की कौशल की वॉर ड्रामा फिल्म सैम बहादुर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले दिन से ही रणबीर कपूर की क्राइम थ्रिलर एनिमल से मुकाबला कर रही है. हालांकि ये फिल्म एनिमलÓ जितनी धुंआधार कमाई तो नहीं कर पा रही है लेकिन धीरे-धीरे ही आगे बढ़ते हुए फिल्म ने अपना बजट वसूल कर लिया है. चलिए यहां जानते हैं सैम बहादुरÓ ने रिलीज के 12वें दिन कितना कलेक्शन किया है?सैम बहादुर को क्रिटिक्स से लेकर ऑडियंस तक से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला बावजूद इसके फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है.

दरअसल फिल्म की कमाई पर रणबीर कपूर की एनिमल के चलते काफी असर हुआ है. सैम बहादुर अब रिलीज के दूसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है.सैम बहादुर ने रिलीज के दूसरे मंडे 2.15 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं अब फिल्म की रिलीज के दूसरे मंगलवार की कमाई के शुरूआती आंकड़े भी आ गए हैं. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक सैम बहादुर ने रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को 2.40 करोड़ का कलेक्शन किया है.

इसी के साथ फिल्म की 12 दिनों की कुल कमाई अब 61.10 करोड़ रुपये हो गई है. सैम बहादुर की दुनियाभर की कमाई की बात करें तो ये फिल्म वर्ल्डवाइड अभी भी 100 करोड़ का कलेक्शन नहीं कर पाई है. फिल्म ने अभी तक 81.8 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है. यह फिल्म भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की लाइफ पर बेस्ड बायोपिक है.

मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी यह फिल्म 55 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और इसने रिलीज के 12 दिनो में अपने बजट से ज्यादा कमाई कर ली है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो सैम बहादुर में विक्की कौशल ने सैम मानेकशॉ के किरदार को निभाया है. फिल्म में सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख ने भी अहम रोल प्ले किया है.

Similar News