द ग्रेट इंडियन कपिल शो का ट्रेलर हुआ आउट, 7 साल बाद कपिल शर्मा के शो में हुई गुत्थी की वापसी
सबसे पहले कलर्स और उसके बाद सोनी चैनल, कपिल शर्मा का शो इन दोनों चैनल्स पर छाया रहा. द कपिल शर्मा शो शो काफी सालों से लोगों को टीवी पर एंटरटेन करता आ रहा है. अब इसका नया वर्जन नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगा और इस शो का नाम द ग्रेट इंडियन कपिल शो है जिसका ट्रेलर रिलीज किया गया है.द ग्रेट इंडियन कपिल शो से सुनील ग्रोवर पूरे 7 सालों के बाद वापसी कर रहे हैं. वैसे तो उन्होंने गुत्थी का रोल दूसरे शोज में भी किया है लेकिन जिस शो में वो पहली बार गुत्थी बने थे उसमें उनकी वापसी फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है.द ग्रेट इंडियन कपिल शो का ट्रेलर नेटफ्लिक्स इंडिया के इंस्टाग्राम पेज पर रिलीज किया गया है. वहीं इसे कपिल शर्मा ने भी शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा गया, ये समय है हंसने का जैसा पहले कभी नहीं किया, क्योंकि इस बार गैंग वापस आ गई है.
हम इंटरनेशनल जा रहे हैं. ट्रेलर आ गया है एपिसोड 30 मार्च रात 8 बजे से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करेंगे.कपिल शर्मा के कॉमेडी शो का नया वर्जन हर किसी को पसंद आएगा. इसे टीवी नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कराया जाएगा. इस शो का लोग इंतजार करते हैं क्योंकि ये फैमिली के लिए फुल एंटरटेनमेंट कॉमेडी शो है. इस बार कपिल शर्मा में दो नए गेस्ट आएंगे जो 2013 से लेकर अब तक नहीं आए. उनका नाम है आमिर खान और रोहित शर्मा, इन दोनों का इस सीजन में वेलकम किया जाएगा.कपिल शर्मा के कॉमेडी शो के इस नये वर्जन का ट्रेलर अगर आपने देखा तो इसमें कुछ चीजें नोटिस की होंगी.
इस शो का सेटअप काफी बड़ा लगाया गया है जिसे इंटरनेशनल लेवल से डिजाइन किया गया है जिसमें कुछ भी देसीपन देखने को नहीं मिलेगा. इसके अलावा काफी लड़ाई-झगड़े के बाद सुनील ग्रोवर शो में गुत्थी बनकर 7 साल बाद वापसी कर रहे हैं.साल 2017 में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के झगड़े की खबर आई थी और कई सालों तक दोनों ने बात भी नहीं की. अब इस शो में उनके बीच इसी बात को लेकर नोक-झोंक देखने को मिलेगा जो आपको एंटरटेन करेगा. इसके अलावा पहली बार आमिर खान का आना बड़ी बात है. 30 मार्च से रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर आप इस शो को देख पाएंगे, बस इसके लिए आपको नेटफ्लिक्स का सबस्क्रिब्शन लेना होगा.इसके ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि आमिर खान और रोहित शर्मा तो नजर आए. इनके अलावा रणबीर कपूर अपनी मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ आएंगे. परिणीति चोपड़ा भी नजर आएंगी, दिलजीत दोसांझ, इम्तियाज अली भी नजर आएंगे. बस सभी गेस्ट अलग-अलग एपिसोड्स में नजर आएंगे.